जमुई के गिद्धौर थाना अंतर्गत ढोलकटवा गांव निवासी बिंदेश्वरी यादव के पुत्र नवीन कुमार द्वारा पारिवारिक कलह में ट्रेन के आगे कूदकर दे दी अपनी जान. मृतक नवीन बीए का छात्र था, रविवार की देर रात किसी बात को लेकर उसका परिजनों से विवाद हो गया जिससे नाराज होकर छात्र किऊल जसीडीह रेलखंड के रेलवे लाइन के पास ट्रेन के आगे कूदकर दे दी अपनी जान.मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द करदिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि मामला परिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है मामले को ले पुलिसिया छानबीन की जा रही है.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
January 25, 2024
INDIA गठबंधन में आपसी तालमेल की है कमी-के सी त्यागी