केंद्रीय बजट में विकसित बिहार की पटकथा लिखी जाएगी -विजय कुमार सिन्हा

विजय कुमार सिन्हा ने 2024-25 के केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इस बजट में गरीब , युवा, किसान और महिलाओं के सर्वांगीण विकास के साथ विकसित भारत के संकल्प की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाया गया है । विशेष रूप से यह बजट बिहार के विकास के लिए ऐतिहासिक है । चुनाव के दौरान हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूर्वी क्षेत्र और विशेष रूप से बिहार का विकसित होना लाजिमी है । इसी सोच के साथ सरकार ‘पूर्वोदय योजना’ लेकर आई है । इसके अतिरिक्त बिहार की सड़क अवसंरचना के लिए केंद्र सरकार ने 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक व्यय की घोषणाएं की गई हैं ।

बजट में केंद्र सरकार की दो पहलों का खास तौर से स्वागत किया जाना चाहिए । पहला कोसी क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई विकास और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सरकार ने 11 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है । श्री सिन्हा ने कहा कि मोदी जी की NDA सरकार ने बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में छुपी असीम संभावनाओं को भी बखूबी पहचाना है । गया के विष्णुपद मंदिर, महाबोधि मंदिर और राजगीर के जैन मंदिर का काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर विकसित करने की योजना ‘समरस विरासत के साथ विकास’ को साधने की शानदार कोशिश है । उन्होंने  कहा कि निस्संदेह यह बजट समूचे देश के साथ बिहार के लिए ‘विरासत के साथ विकास’ की सौगात लेकर आया है । हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा- प्रोत्साहन और माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा ।

Next Post

नालंदा : युवक की पीट पीट कर हत्या

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया इलाके में युवक की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में मृतक पिंटू कुमार के रिश्तेदारों ने बताया कि वह पिछले एक महीना पहले ही सूरत से घर आया था और वह […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें