
राहुल गांधी ने एक बार फिर से EVM पर उठाया है सवाल इस परJDU नेता विजय चौधरी ने कहा पहली दफा थोड़े ही है वह तो पहले भी सवाल उठा चुके हैं और चुनाव आयोग हमेशा चुनौती देता है इसमें क्या गड़बड़ी होती है या कोई गड़बड़ी कर करके कोई दिखाए वह बुलाता है निमंत्रण देता है क्या गड़बड़ी हो सकता है. बता दीजिए कभी जाते नहीं है सवाल है हार के खीस का ठीकरा किसी मशीन पर नहीं थोपना चाहिए चुनाव में जीत हार जनता के समर्थन और नापसंद से होती है.