गया- जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा था कि हमारी कड़ाही खाली है, जिसके बाद उन्होंने हमारी कड़ाही को भर दिया. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि गया में कॉरिडोर बन रहा है. कॉरिडोर बन जाने से गया की सूरत पूरी तरह बदल जाएगी.उन्होंने कहा कि अमृतसर-कोलकाता सड़क मार्ग बन रहा है. गया से दरभंगा तक सड़क बन रही है. गया को इंडस्ट्रियल एरिया भी घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही गया में मेट्रो का काम शुरू होगा और गया मेट्रो सिटी के नाम से जाना जाएगा, इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि फल्गु नदी में और ज्यादा पानी आए और आसपास की भूमि सिंचित हो, इसके लिए सोन नदी के पानी को लाया जाएगा इससे फल्गु नदी में सालों भर पानी रहेगा .