मौसम विभाग ने बिहार के लिए राहत भरी खबर दी है 15 तारीख से मानसून के आगाज की संभावना जताई जा रही है,भीषण गर्मी और लू से परेशान बिहार वासियों के लिए मौसम विभाग की तरफ से यह राहत भरी खबर आ रही है. मानसून ने बिहार के पूर्वी और सीमांचल जिलों में दस्तक दिया है. पटना में भी मानसून का असर दिखना शुरू हो गया है. राजधानी पटना में धूप में नमी देखी गई और बादलों का आना जाना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 जून को मानसून पटना पहुंच सकता है. पटना के साथ ही और कई शहरों, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी में भी 15 जून से मानसून के पहुंचने की संभावना है.
15 के बाद मानसून के प्रवेश की संभावना बिहार वासियों को मिलेगी बड़ी राहत
The possibility of entry of monsoon after 15 will give great relief to the people of Bihar