
RJD के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी शिद्दीकी ने कहा की RJD के कार्यकर्ता अब चुप नहीं बैठेंगे और हिन्दू मुस्लिम की सियासत करने वाले लोगो को RJD के कार्यकर्ता अब खुलकर जवाब देंगे. RJD के कार्यकर्ता संवैधानिक तरीके से भगत सिंह और नाथूराम गोडसे का उदाहरण देकर विरोधियो को जवाब देंगे और इसमें बिहार की पूरी जनता साथ देगी .