मोतिहारी : जहरीली शराब से मारने वालो के संख्या 34 पहुची

The number of those killed by spurious liquor reached 34.

बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब से मारने वालो के संख्या अब 34 तक पहुच गया है । जबकि 4 कि स्थिति अभी नाजुक है । इसके लालवे दर्जन भर लोग बीमार है जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है हलाकि जिला प्रशासन का आंकड़ा अभी 22 ही हैं।वही इस मामले को लेकर बिहार का राजनितिक पारा गर्म हो गया है । और अब विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे को लेकर नितीश सरकार को घेरने का प्रयास कर दिया है.आज सुबह सुबह बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व् बेतिया सांसद संजय जायसवाल मरीजो से मिलने सदर अस्पताल पहुचे ।

पहले संजय जायसवाल मरीजो से मिलकर उनका हाल जाना। और फिर उसके बाद मिडिया से मुखातिब होते हुए नितीश सरकार और उनके सरकारी सिस्टम पर जमकर सवाल खड़ा किया ।संजय जायसवाल ने जहरीली शराब से मारने वाला के संख्या में बढ़ोतरी को लेकर कहा प्रशासनिक दबिश के करना लोग शराब पी कर घर में छुपे रहे जिस करना से ज्यादा लोगो कि मृत्यु हुई है ।

वही संजय जायसवाल ने हाथ में एक आवेदन दिखाते हुए कहा कि यह आवेदन कुछ दिन पहले एक वार्ड सदस्य ने पुलिस को दिया गया था जिसमे बजाप्ता शराब कारोबारियों का नाम दिया गया था बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नहीं कि गई और अब आवेदन में जिनका नाम है वही लोग शराब पी कर मरे हैं । अगर कार्यवाइ पहले हुई रहती तो सायद ये घटना नहीं घटती ।इस मामले पर संजय जायसवाल ने नितीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कुर्सी प्रति नितीश कुमार इतने थेथर हो गए है कि वे कुर्सी से नही हट सकते उन्होंने अपने को बेल्ट से कुर्सी को बांध लिया है और मारते दम तक कुर्सी नहीं छोड़ सकते हैं ।

Next Post

मुख्यमंत्री ने एम०ए० जफर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Mon Apr 17 , 2023
The Chief Minister expressed deep condolences on the death of M.A. Zafar

आपकी पसंदीदा ख़बरें