बिहार की अगली सरकार भी एनडीए की होगी-BJP

सुपौल : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की अगली सरकार भी एनडीए की होगी। उन्होंने कहा कि कई योजनाएं इस दिशा में तेजी से कार्यान्वित हो रही हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यदि कोई किसान अपनी निजी जमीन से मिट्टी निकालता है तो उस पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यवसायिक उद्देश्य से मिट्टी या बालू की खुदाई करता है तो संबंधित विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।
अपने भाषण में उपमुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर परिवारवाद की राजनीति का सफाया कर देगी। सम्मेलन में उपस्थित नेताओं ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मिशन 2025 की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।

सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार मिथिलांचल क्षेत्र में एक बड़े जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर वे क्षेत्र को कई महत्वपूर्ण सौगातें देंगे, जिससे कोसी और मिथिला क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।नीरज बब्लू ने कहा कि सुपौल जिले में एनडीए शासनकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में जिले में सड़क, बिजली, जल और अन्य आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास हुआ, जिसका प्रत्यक्ष परिणाम है कि जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवार विजयी हुए। उन्होंने यह विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भी एनडीए को सभी सीटों पर विजय प्राप्त होगी।

Next Post

मत्स्य पालकों से अप्रैल माह में सतर्कता बरतने की जरुरत -निदेशक

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email मत्स्य पालन को अधिक लाभकारी और वैज्ञानिक ढंग से संचालित करने के लिए निदेशक मत्स्य पटना , बिहार ने प्रदेश के सभी मत्स्य पालकों से अप्रैल माह में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गर्मी की शुरुआत के साथ तालाबों […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update