
सिवान :माहे रमजान का महीना और ऐसे में अलविदा की अंतिम नवाज भारी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई।शहर के बड़ी मस्जिद और दरबार मस्जिद मखदूम सराय मस्जिद इन सभी जगहों पर अलविदा की नमाज सभी मुस्लिम भाइयों ने पढ़ा। इस मौके पर सीवान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है।तस्वीरें में भी आप देख सकते हैं कि देखिए किस प्रकार बड़ी मस्जिद और तमाम मस्जिदों पर पुलिस प्रशासन के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है। मीडिया से बात करते हुए एसडीएम सुनील कुमार ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग बड़े ही सौहार्द तरीके से उनकी सुरक्षा में लगे हैं और पूरी व्यवस्था किए हुए हैं ताकि मुस्लिम भाइयों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो नमाज पढ़ने में। उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की व्यवस्था भी पूरी चाक चौबंद कर दी गई तो।