
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है की वक्फ बिल आया है वो निरंकुशता का प्रमाण है और दुर्भावना से ग्रसित होकर सरकार बिल लाई है.बिहार में जो सरकार है जो अंपने आप को सेक्युलर कहते हैं . लेकिन चिराग पासवान,जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार की पार्टी ने मुसलमानों के पीठ में खंजर भौंकने का काम किया है,वही बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर कहा अभी संगठन को मजबूत कर रहे है, महागठबंधन में सीएम के चेहरा हो लेकर कहा NDA का सीएम का चेहरा कौन होगा ये NDA के लोगो से पहले पूछिए.