फुलवारी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जांच के दौरान भारी मात्रा में अबैध शराब की खेप को कपडे के आड़ में छिपा कर राजधानी में खपाने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम किया है ,,,,मिली जानकारी के अनुसार लगभग 500 कार्टन में भरी अबैध बिदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया है ,,,,उत्पाद विभाग किबमाने तो तस्करी के लाये जा रहे अबैध विदेशी शराब की कीमत 50 लाख से अधिक की आंकी जा रही है ,,,,दरअसल उत्पाद विभाग की टीम व् पुलिस को एम्स नौबतपुर रोमिलिव एक ट्रक को लावारिश हालत में खड़ी होने की सुचना मिली थी जिसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई जिसमे अबैध विदेशी शराब की खेप को जप्त किया गया है फिलहाल उत्पाद विभाग और पुलिस ट्रक व् तर्क में लाये गए तस्करी के अबैध शराब के पीछे के तस्करो का पता लगाने में जुट गई है .
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
February 25, 2024
लोहार जाती को साधने में जुटा NDA
-
January 27, 2023
उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार पर बहुत बड़ा खुलाशा
-
February 16, 2023
ऑपरेशन कराने गए मरीज को कर दिया नसबंदी