आसानी तूफान का असर झारखंड में दिखने लगा

आसानी तूफान का असर अब झारखंड में दिखने लगा है पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के सीमावर्ती इलाका चाईबासा सरायकेला और जमशेदपुर के इलाकों में अब तूफान कोहराम मचा रहा है। हवा काफी तेज चल रही है और तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश भले ही मौसम को कुल कर दिया है ।लेकिन लोगों में दहशत है कि कहीं तूफान आफत न ला दे ।हालांकि तूफान की रफ्तार बढ़ती जा रही है ।और तेज हवा लोगों को परेशानी में डाल रखा है ।रोजमर्रा के काम करने वाले लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं ।जबकि सड़क सुनसान पड़ी है ।हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही संकेत दिया था कि तूफान को लेकर लोग सतर्क रहें।

Next Post

फर्नीचर के दुकान में फर्नीचर के जगह हो रहा था कुछ और कारनामा

Wed May 11 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट , बिहार के गया से भारी मात्रा में मादक पदार्थ पुलिस ने बरामद किया है।क फर्नीचर की दुकान के आड़ में हीरोइन और गांजा जैसे नशीले पदार्थ का व्यापार करता था प्रवेश सिंह। गुप्त सूचना के आधार पर बेलागंज […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें