
चापाकल मरम्मती दल को पीएचडी के देखरेख में जिलाधिकारी के द्वारा पटना समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर किया गया रावण””भीषण गर्मी में पेयजल की संकट की स्थिति उत्पन्न ना हो””हर घर नल जल योजना के माध्यम से लगे घर-घर नल की भी होगी देखरेख””टोल फ्री नंबर किया गया जारी””सभी प्रखंडों में जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी खराब चापाकल की सूचना देने पर कार्रवाई करते हुए ठीक किया जाएगा चापाकल””मरामाती के दौरान किया जाएगा सर्वे “ठीक काम हुआ या नहीं स्थानीय लोगों से भरवारा जाएगा” फॉर्म पूछा जाएगा स्थिति””पूरे जिले में 51000 चापाकल है सर्वे के अनुसार 6000 लगभग चापाकल खराब है, जिनकी मरम्मती करवाई जाएगी.