
कटिहार : आज एक महिला शिक्षका को अपराधी ने गोली मार दी है जिससे वह घायल हो गई है .शिक्षका सोनी भारती कचोरा पश्चिचमी मध्य विद्यालय में कार्यरत थी .वह पति के साथ स्कूटी से विद्यालय जा रही थी .उसी समय अपराधी ने गोली मार दी . सिपाही टोला पूर्णया की रहने वाली हैं शिक्षका. विद्यालय जाते समय पहले से घात लगाए अपाची पे सवार तीन अपराधी ने पीछा कर गोली मारकर हो गया फरार . इलाज के लिए शिक्षका को पूर्णिया निजी नर्सिंग होम मे कराया गया भारती.