कटिहार : महिला शिक्षका को अपराधी ने मारी गोली

कटिहार : आज एक महिला शिक्षका को अपराधी ने गोली मार दी है जिससे वह घायल हो गई है .शिक्षका सोनी भारती कचोरा पश्चिचमी मध्य विद्यालय में कार्यरत थी .वह पति के साथ स्कूटी से विद्यालय जा रही थी .उसी समय अपराधी ने गोली मार दी . सिपाही टोला पूर्णया की रहने वाली हैं शिक्षका. विद्यालय जाते समय पहले से घात लगाए अपाची पे सवार तीन अपराधी ने पीछा कर गोली मारकर हो गया फरार . इलाज के लिए शिक्षका को पूर्णिया निजी नर्सिंग होम मे कराया गया भारती.

Next Post

डोर-टू-डोर कचरा उठाव से भी बढ़ी ग्रामीण स्वच्छता

Wed Apr 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बिहार में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण अपशिष्टों का बेहतरीन तरीके से प्रबंधन हो रहा है। अब राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए डोर-टू-डोर कचरे का उठाव किया जा रहा है। कचरे के उठाव और परिवहन के लिए एक लाख से […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update