गोपालगंज : देश का सबसे झूठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है-तेजस्वी यादव

The country’s most liar Prime Minister is Narendra Modi

गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के मोहमदपुर में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कोई है तो ओ नरेंद्र मोदी है। मोदी जी किसी भी सभा में जाते हैं तो बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और विकास की बात नहीं करते हैं, हिंदू-मुस्लिम, मंदिर- मस्जिद पर बात करते हैं। पिछले 10 साल में सिर्फ झूठ बोलने और नफरत फैलाने का काम किया है। महागठबंधन की चुनावी जनसभा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए चुनाव हार रहा है, इसलिए प्रधानमंत्री बार-बार बिहार आ रहे हैं। वहीं, बिहार के लिए क्या करेंगे कुछ नहीं बोल रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री पिछले 10 साल में बिहार के लिए कोई काम नहीं किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 17 महीने में पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी दी, जिसे मुख्यमंत्री 17 वर्षों में भी नहीं कर पाये। तेजस्वी यादव ने केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही एक करोड़ बेरोजगार युवाओं की नौकरी देने की बात कही। तेजस्वी ने कहा कि गोपालगंज की जनता के लिए सांसद ने कोई काम नहीं किया है। केंद्र सरकार ने कोई योजना गोपालगंज के लिए नहीं दी। उन्हाेंने कहा कि हमारी सरकार आयी, तो सबेया एयरपोर्ट को चालू करायेंगे। किसानों की आय को दोगुनी करने की बात भी उन्हाेंने कही।17 महीने की उपलब्धियों को गिनाया .तेजस्वी यादव ने अपने गृह जिले में पहुंचने के बाद 17 महीने की सरकार की उपलब्धियां गिनायीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने काम नहीं किया। हमारी 17 महीने की सरकार ने गोपालगंज को मेडिकल कॉलेज दिया। थावे मंदिर का सौंदर्यीकरण हो रहा है। ट्राॅमा सेंटर बनाया गया है तथा सदर अस्पताल का नया भवन बन रहा है।
बाबा साहेब का संविधान खतरे में हैं वीआईपी के संरक्षक मुकेश साहनी ने कहा कि लोकतंत्र और बाबा साहब का संविधान आज खतरे में है। आज बाबा साहब का देन है कि एक मल्लाह का बेटा इस मंच से अपनी बातें रख रहा है। दिल्ली की सरकार संविधान और लोकतंत्र को नहीं मानती। पीएम नरेंद्र मोदी हमारे भी पीएम है और इस भारत की एक सौ 40 करोड़ जनता के पीएम है। उन्होंने चुनाव में जो भी वादा किया उस वादे को पूरा नहीं कर सके। तेजस्वी और मुकेश सहनी ने महागठबंधन के प्रत्याशी चंचल पासवान के लेडीज पर्स छाप पर बटन दबाकर वित करने की अपील किया।

Next Post

कल्पना सोरेन का भावुक पोस्ट, नयी पारी की शुरुआत में ही हेमंत सोरेन की कमी खल रही है

Mon May 20 , 2024
Kalpana Soren's emotional post, Hemant Soren is missing at the beginning of the new innings.

आपकी पसंदीदा ख़बरें