महाकुंभ से लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी एक की मौत, तीन घायल

बक्सर : महाकुंभ से लौट रहे एक परिवार की कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए घायलों में एक महिला की स्थिति गंभीर है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी चिकित्सक डॉ जितेंद्र केशरी अपनी पत्नी बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गए थे. वापस लौट के दौरान गुरुवार के सुबह तकरीबन 4:00 बजे कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के कृतसागर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर वाहन चला रहे डॉ जितेंद्र केशरी के पुत्र को झपकी आ गई और वाहन डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह से उलट गया. इस दुर्घटना में डॉ जितेंद्र केशरी की पत्नी 50 वर्षीय संजू देवी को गंभीर चोट लगी और अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण उनकी मौत हो गई. इस दुर्घटना में एक अन्य महिला भी घायल है जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

मामले में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि तीन-चार अन्य लोग घायल हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है, हालांकि घायलों में से अधिकांश की हालत खतरे से बाहर है.

Next Post

जिलाधिकारी ने एसएच-103 सड़क निर्माण हेतु ग्रामीणों के साथ की बैठक

Fri Feb 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email जिला पदाधिकारी, नवादा रवि प्रकाश के द्वारा अकबरपुर प्रखंड के पैजुना गाँव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर एसएच-103, मंझवे गोविंदपुर पथ परियोजना अन्तर्गत भूअर्जित मौजों की समीक्षा की गयी। इस योजना में लगभग 04 किलोमीटर सड़क का निर्माण बाकी है। प्रभावित रैयतों द्वारा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें