मुंबई हादसे में मारे गए तीन मजदूर का शव पहुंचा गांव

The bodies of three laborers killed in the Mumbai accident reached the village

अरवल के वंशी थाना क्षेत्र के माली गांव में एक साथ तीन युवकों के शव आने से हाहाकार मच गया। गांव के श्मशान घाट पर तीनों की चिता सजाई गई। पूरे गांव के लोग इस दौरान उमड़ परे। इस घटना से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है वही ग्रामीण भी गमजदा है। गम का आलम यह है कि आज पूरे गांव में किसी के घर में चूल्हा नहीं जला है। दरअसल गांव के तीन युवक मुंबई में पुल निर्माण कंपनी में काम करते थे। काम के दौरान क्रेन मशीन से दबकर तीनों की मौत हो गई। गांव के पप्पू कुमार, सुरेंद्र पासवान कथा लव कुश कुमार की मौत हुई है। एक साथ गांव के 3 लोगों की मौत से इलाके में शोक की लहर फैल गई है। तीनों काफी गरीब परिवार के थे। उन लोगों के ही कमाई से परिवार का जीवका चलता था। ग्रामीण सरकार से पीड़ित परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

Next Post

लोकसभा चुनाव में BJP का बिहार में खाता भी नही खुलेगा -मदन सहनी

Thu Aug 3 , 2023
BJP will not even open its account in Bihar in the Lok Sabha elections - Madan Sahni

आपकी पसंदीदा ख़बरें