मंत्री विजय चौधरी ने कहा की बिहार सरकार ने सबसे अधिक काम गरीबी उन्मूलन के लिए किया .2005 से अबतक लोगो को गरीबी से ऊपर लाने के लिए बिहार सरकार बेहतर काम किया है . बिहार की उपलब्धि उल्लेखनीय. नीतीश कुमार के नेतृत्व बेहतर काम कर रहा है .और आगे भी होगा .गरीबों की तरक्की आर्थिक उन्नति के लिए किए गए प्रयास अब स्थल पर आ रहे हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियाँ की पूरे देश मे प्रशंसा हो रही है.नीतीश कुमार के नेतृत्व मे बिहार का भविष्य कितना चमकदार रहेगा ये नीति आयोग की रिपोर्ट में है .आने वाले समय मे भी बिहार के लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व मे भरोसा करेंगे .सीट शेयरिंग पर विजय चौधरी ने कहा की हमलोगो की पार्टी मे कोई नाराज़ नहींहै और चुनाव सामने है अगर चीजे जल्द तय होती हैं तो बेहतर होता .हमलोगो के गठबंधन मे कोई नाराजगी नहीं है .सब एकजुट है .हमारे सामने जो चुनौती है उसके मुकाबले के लिए हमारी तैयारी चल रही है .
नीतीश कुमार ने हमेशा कहा हमलोगो को कोई पद नहीं चाहिएऔर हमारे नेता नीतीश कुमार ने इसी कारण पद ठुकराया. प्रधानमंत्री पद की दावेदारी उन्कहोंने भी नहीं की .मंदिर बना है इसमें तो कोई रोक नही है वहां जाने से .राम मंदिर हम बचपन से जाते रहे हैं.मेरे घर मे भी राम मंदिर है.हमलोग रोज रामजी की पूजा करते है .ऐसा नही है की अभी जाना जरुरी है.अभी चुनाव पर हमारा ध्यान केंद्रित है,राहुल गाँधी की रैली मे शामिल होने पर बोले हमारा ध्यान अभी 24 तारीख के पार्टी के कार्यक्रम पर है आगे का आगे देखा जाएगा.जो नियुक्ति पत्र हम दें रहे वो रंगीन पत्र नहीं जो सुशील मोदी स्वेत पत्र मांग रहे. तेजस्वी यादव के सीट शेयरिंग हो जाने पर बोले विजय चौधरी.Rjd का गठबंधन left कांग्रेस के साथ पहले से है. हो सकता है उनके बीच बात हो गई है .बक्त आने पर सब साफ हो जायेगा .