मणिपुर की घटना की जितनी निंदा की जाय वह कम है -अशोक चौधरी

The amount of condemnation of the incident in Manipur is less.

भवन निर्माण मंत्री और jdu नेता अशोक चौधरी ने कहा की मणिपुर की घटना की जितना निंदा की जाय वह कम है।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की को बात करते हैं उनकी सरकार है।मणिपुर सीएम पूरी घटना से संवेदनशील नहीं रखते हैं।जेडीयू की मांग है की पीएम को खुद मणिपुर जाना चाहिए और वहां की हालत देखना चाहिए .मणिपुर की सरकार में वहां अशांति है।

*सम्राट चौधरी पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा की आज तक एनडीए की बैठक नही हुई लेकिन अचानक अपना कुनबा बड़ा करना पड़ा।वह लोग डरे हुए है .जो लोग समझ रहे थे की बैठक नही होपाएगी उनके लिए ये जवाब है।परिवारवाद को लेकर तेजस्वी ने विधानसभा में नाम गुना दिया है जो बीजेपी में है।बीजेपी में बहुत लोग ऐसे हैं जिनपर भ्रटाचार का आरोप है।मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अशोक चौधरी ने कहा सब समय पर होगा .सम्राट ने कहा था कांग्रेस के प्रेशर में है नीतीश कुमार सम्राट जी की नीतीश जी से बात होती होगी इसलिए उनको पता है।सीएम का विसेसाधिकार है।वही इसका उचित जवाब दे पाएंगे.नीतीश कुमार ने हमेशा कहा है न मुझे पीएम बनना है .हरेक कार्यकर्ता अपने पार्टी के नेता को शीर्ष पर देखना चाहता है।छोटे से छोटे दल के नेता बड़ा बने।प्रशांत किशोर को हम नोटिस भी नहीं लेते।*बीजेपी के आंदोलन पर बोले मंत्री।फैक्ट कुछ और है, छज्जूबाग में मिला था वो शख्स।बीजेपी के लोग मामले को कैसे घुमाते हैं।जब जेएनयू में लाठीचार्ज हुआ तो जांच समिति क्यों नही बैठी?बिहार में ही क्यों?आपके राज में लाठीचार्ज है तो वो न्याय संगत है।

Next Post

नवादा : हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटपाट

Fri Jul 21 , 2023
daylight robbery with a weapon

आपकी पसंदीदा ख़बरें