पकड़ा गया हथियार के साथ शराब पीते दहशतगर्द   

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

गया मगध मेडिकल थाना के पुलिस ने खिरियामा गांव से पीयकड के जमावड़ा की सूचना पर गया पुलिस ने की छापेमारी कर राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है । राजेंद्र चौधरी के दुकान के बगल से एक देशी कट्टा व एक देशी थरनेट, शराब के बोतल व मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है । ला ऐंड ऑर्डर एसपी भारत ने बताया कि राजेंद्र चौधरी का मुर्गा बनाने का दुकान है वहां दो लोगों को शराब सेवन करते हुए पकड़ा गया है ।
जिसे रिमांड कर चालान कर दिया गया है । वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान राजेंद्र चौधरी के बगल से शराब की भरी व खाली बोतल लाल कपड़े में लिपटी व दो हथियार बरामद किया गया है । घटना स्थल से गया पुलिस पुलिस को देख गौतम मांझी व अन्य तीन फरार होने में सफल गए । राजेंद्र चौधरी से पूछताछ करने पर बताया कि बरामद हथियार गौतम मांझी का है और वह इसी हथियार का भय दिखाकर गांव में दहशत फैलाता था भारत ने बताया कि फरार अपराधी गौतम मांझी का अपराधिक इतिहास रहा है वह 2018 में टेम्पू लूट कांड में जेल जा चुका है । फिलहाल बेल पर है । उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है उन्होंने बताया कि इस तरह की हथियार लगातार गया क्षेत्र से बरामद हो रही है । उन्होंने बताया कि हथियार सप्लाई की नवादा से जुड़े होने की संभावना है जिसकी छानबीन की जा रही है ।

Next Post

नीतू चंद्रा अब HOLLYWOOD फिल्म में एक्शन करती नज़र आयेगी

Wed Apr 20 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बॉलीवुड के साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में कई फिल्मों में काम कर चुकी बिहार की बेटी नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने हॉलीवुड में भी कदम रख दिया है। नीतू चंद्रा श्रीवास्तव डायरेक्टर केलि मैडिसन की फ़िल्म ‘नेवर बैक डाउन:रिवोल्ट’ में एक्शन अवतार में […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update