तेजस्वी यादव बनेगे बिहार के मुख्यमंत्री

देश के साथ बिहार में इन दिनों नेतृत्व को लेकर जोरो से चर्चा हो रही है,क्या देश का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो बिहार का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे। यह सवाल कई दिनों से लोगों को जेहन में चल रहा है। इन सवालों को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने साफ कह दिया है उन्होंने कहा कि जब देश का नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे तो बिहार का नेतृत्व तेजस्वी यादव ही करेंगे हालांकि जगदानंद सिंह ने कहा नेतृत्व को लेकर अभी कोई अवधि तय नहीं हुई है। लेकिन बिहार से जो जन आंदोलन दिल्ली को सत्ता से हटाने के लिए तय है।

जिसका नेतृत्व बिहार करेगा 24 में जो आंदोलन होगा उसका नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे यह देश और बिहार की जनता उनके तरफ देख रही है। देश का नेतृत्व कोई वरिष्ठ समाजवादी ही कर सकता है उसमें नीतीश कुमार सबसे वरिष्ठ हैं। लेकिन मीडिया में जो कल खबर चल रही है वह तो तारोड़ में मोड़ कर चलाई जा रही है। मीडिया में यदि खबरें चल रही थी कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री कह कर संबोधन किया था तब जब वरिष्ठ समाजवादी ही जो निर्णय ले रहे हैं इसमें घबराने की बात नहीं है।

वही रोजगार के मुद्दों को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा आरजेडी पर तंज कसे जाने के बाद जगदानंद सिंह ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि सुशील मोदी के पास अभी कोई रोजगार नहीं है वह समझते हैं कि बिहार को रोजगार नहीं मिलेगा उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पिछले 17 वर्षों में बिहार में बेरोजगारों का एक जमात खड़ा कर दी थी उस जमात को अब खत्म करने के लिए हमारी सरकार नियुक्तियां दे रही है और आने वाले समय में काफी लोगों को रोजगार मिलेगा।

Next Post

पटना सिटी में खुला बिहार का पहला डोम आकार का सिनेमाघर "छोटू महाराज सिने कैफे"

Fri Sep 30 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email पटना से तरुण आनंद की रिपोर्ट इस अनूठे सिनेमाघर में हिंदी समेत भोजपुरी व क्षेत्रीय सिनेमा भी होगी रिलीज बिहार में पहला डोम आकार का अनूठा सिनेमाघर “छोटू महाराज सिने कैफे” आज पटना सिटी में खुला, जिसका शुभारंभ विधिवत रूप से फिल्म निर्माण, वितरण […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update