तेजस्वी यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरना स्थल पर गए और नैतिक समर्थन दिया

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने खुलासा किया कि अभ्यर्थियों के बुलावे पर ही तेजस्वी यादव BPSC अभ्यर्थियों के धरना स्थल पर गए और नैतिक तौर पर समर्थन दिया.कोचिंग माफियाओं के द्वारा ही आंदोलन को गलत दिशा भटकाया गया .
कोचिंग संस्थानों के किनारे लगाकर सत्ता संरक्षित दलालों के द्वारा गांधी मैदान में बिना अनुमति के आंदोलन को भटका दिया गया.भाजपा सामने नहीं आती है पैर अपने संरक्षण में मामले को भटकाने का काम करती है .सुबह गिरफ्तारी दिखाया और तुरंत छोड़ दिया गया इसमें भाजपा की संलिप्तता साफ दिखती है.वैनिटी वैन में इतने दिनों तक कैसे खड़ा किया गया ,सत्ता प्रतिष्ठान की भूमिका सवालों के घेरे में है. इस नाटकीय यात्रा में अभ्यर्थी सफर कर रहे है .कोई परीक्षा बिना पेपर लीक के नहीं हों रहे हैं. सीएम की कोई प्रतिक्रिया इसपर नहीं आई है.प्रतिक्रिया आ रही है कि 2005 के पहले क्या होता था.बड़े सौदे हुए हैं, तभी बीपीएससी का री एग्जाम नहीं हुआ, बेबी प्रॉजेक्ट का संस्थापक सदस्य मोतिहारी का नीरज कुमार है जो आर्थिक अपराध का नायक है, जिसका मोबाइल में फोटो शक्ति यादव ने दिखाते हुए कहा ,शासन की भूमिका साफ तौर पर संदिग्ध है.पूरे प्रकरण पर सीएम की चुप्पी, अपराध पर नहीं बोल रहे हैं.बिहार में सरकार नाम की चीज दिखाई ही नहीं है.भाजपा ने पूरे सीएमओ को कब्जे में ले लिया है.

Next Post

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग ने गया में किया पिंडदान

Mon Jan 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email गया: मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग सोमवार को मोक्षभूमि गया पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद वे देवघाट पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें