
गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला करते हुए तेजस्वी यादव को झूठ का सरदार तक कह डाला . उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव ने एक नौकरी नहीं दिया झूठ बोल रहा है और वह झूठ का सरदार है पांच-पांच विभाग लेकर कितने लोगों को से नौकरी दिया यह उन्हें बताना चाहिए .उन्होंने कहा कि वह झूठा शो कर सकता है और जंगल राज का शो कर सकता है ,अपहरण शो कर सकता है.गिरिराज सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद पूरा गांधी परिवार यहां से भाग जाएगा क्योंकि उनके पास वोट नहीं है.जनता का सपोर्ट नहीं है वोट जनता का सपोर्ट नहीं रहेगा तो भारत में क्या करेगा और भारत से इन लोगों को कोई प्रेम नहीं है.तेजस्वी यादव के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि NDA चुनाव हार गई है और हम अकेले काफी है.उन्होंने कहा कि एक एक तीतहिया था वह आता है तीती करके चला जाता है.यह वही तेजस्वी यादव है .उन्होंने कहा कि उनके पास जनता नहीं है हमारे पास नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा है सभी अति पिछरा सभी लोगों का वोट हमें मिल रहा है .प्रियंका गांधी के बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री पांच पांच बार कपड़े बदलते हैं उनका कपड़ा उजला ही रहता है काम क्या करते हैं.इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वह रानी के पेट से पैदा हुई लड़की है हम महिलाओं पर कटाक्ष नहीं करते लेकिन एक वैसा व्यक्ति जो पिछरे समाज से आता है वह अच्छा कपड़ा पहना है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता है .