
बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को पता है कि उनकी सरकार 2025 में नहीं बनने वाली है इसलिए जो मन में आता है बोल रहे हैं तेजस्वी यादव पसमांदा मुसलमान के विरोधी हैं. गिरिराज सिंह का राहुल गांधी के जातिगत जनगणना और राहुल गांधी की बेगूसराय यात्रा पर भी हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार बनना तो है नहीं, संसद से जो कानून पास होता है, वह पूरे देश में लागू होता है. संसद पूरे देश का है. तेजस्वी यादव गरीब पसमंदा मुसलमान के खिलाफ हैं.
तेजस्वी यादव नहीं चाहते हैं कि गरीब मुसलमान को और महिलाओं को हक मिले. तेजस्वी यादव इसीलिए अनाप शनाप बोल रहे हैं. तेजस्वी यादव गरीब पसमंदा मुसलमान के विरोधी हैं. इसलिए कानून बना है कि गरीब मुसलमान को हक मिले पसमांदा को हक मिले, महिलाओं को हक मिले, तेजस्वी यादव के ठेकेदारों को नहीं.