बेतिया : जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा की उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकले है तेजस्वी यादव . 2005 के पहले चंपारण मे लालू राबडी राज मे अपहरण उद्योग धंधा चरम पर था . लेकिन जब बिहार मे नीतीश कुमार के नेतृत्व मे एनडीए की सरकार बनी तो चम्पारण सहीत पूरे सूबे मे अपहरण उद्योग का सफाया हो गया. राजद शासनकाल मे अपहरण, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट चरम पर था । राजद विनाश की बात करती है जबकी एनडीए विकाश के रास्ते पर चलती है . एनडीए के सभी दलो के प्रवक्ता एक मंच पर आये और दावा किया की 2025 मे 225 सीट जीतकर नीतीश के नेतृत्व मे फिर सरकार बिहार मे बनेगी . वही बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुंदन कृष्णन ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुये कहा की 2025 मे पूर्ण बहुमत की सरकार बिहार मे बनने जा रही है .तेजस्वी की यात्रा का बिहार मे कोई औचित्य नही है .
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 20, 2022
बेगूसराय : गाय को बचाने के चक्कर में एक महिला की मौत
-
July 14, 2024
भागलपुर: दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिक से गैंगरेप
-
July 13, 2022
वैशाली : हाथी के सहारे गंगा पार