गया से मनोज की रिपोर्ट
गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवम् बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दिशानिर्देशन में आज अग्निपथ योजना को अविलंब वापस कराने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह आंदोलन कार्यक्रम के तहत् औरंगाबाद जिला के नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के नवीनगर प्रखंड कार्यालय के समीप शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आयोजन हुआ।सत्याग्रह कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीनगर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संतन सिंह ने किया।कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवेक्षक अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा की अग्निपथ योजना भारत की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ एवम् युवाओं के साथ धोखा है, मोदी सरकार देश की सुरक्षा भी ठेका पर देने का काम कर रही है। अग्निपथ योजना से देश के छात्र, नौजवान में भयानक आक्रोश है, कांग्रेस पार्टी युवाओं के शांतिपूर्ण आंदोलन का भरपूर समर्थन करेगी, तथा जब तक अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी हम कांग्रेसजन आंदोलन जारी रखेंगे।
सत्याग्रह में शामिल वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम बिहारी सिंह, विनोद पांडेय, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, बालमुकुंद सिंह, रंजीत सिंह, विश्वनाथ सिंह, राजेश्वर सिंह, वाटेश्वर तिवारी, धनंजय पांडेय, लाल मोहन राय, इलहाक अंसारी, प्रमोद राम , राणा सिंह, युवा सम्राट सुरेंद्र सिंह आदि ने कहा की कोरोनावायरस महामारी संकट के चलते विगत दो वर्षो से सेना बहाली रैली का आयोजन बंद था, अब केंद्र सरकार एका एक सेना में चार वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट भर्ती अग्निपथ योजना लाकर बेरोजगार युवाओं के जले शरीर पर नमक रगड़ने का काम किया है। अग्निपथ योजना की घोषणा केंद्रीय रक्षा मंत्री के द्वारा करने के बाद, जब युवाओं का आक्रोश शुरू हुआ तो देश के माननीय तीनों सेना के चीफ को आगे कर मोदी सरकार अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रही है।नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी अग्निपथ योजना आने के बाद अभी तक उसमे तीन संशोधन किया जा चुका है, तथा देशभर के छात्र नौजवान के भारी विरोध को देखते हुए भाजपा, आर एस एस, तथा अंधभक्त लोग इसके बारे में तरह, तरह के फायदे गिनने, एवम् चार साल के बाद सेवानिवृत होने के बाद कोई भाजपा कार्यालय में गार्ड तक की नौकरी देने की बाते कर रहे है।