लीजिये हो गई बाढ़ की शुरुआत, डूबने लगा गोपालगंज

गोपालगंज में एक बार फिर बाढ़ की आशंका मंडराने लगी हैं। गंडक के बढ़ते जलस्तर के साथ ही सदर प्रखंड के करीब आधा दर्जन गांवो का जिला मुख्यालय से संर्पक टूट गया है। इन गांवो में जाने वाली सड़के पूरी तरह पानी में डूब में गयी है। ये है गोपालगंज सदर प्रखंड का रामनगर का वह इलाका जो इन दिनों पिछले चार दिनों से बाढ़ की पानी से घिरा हुआ है।रामनगर का हाई स्कूल , मिडिल स्कूल , पप्राइमरी स्कूल पहले ही बाढ़ में डूब गया हैं।

अब इस इलाके का खाप , मकसूदपुर , मलाही टोला ,जगरी टोला सहित करीब आधा दर्जन गाँव बाढ़ से घिर गए है ।इस इलाके के लोगो की परेशानी बढ़ गयी है। ग्रामीणों की माने तो उनके खाने का अनाज , पिने का पानी , मवेशी सभी पानी में ही है ।इस रोजमर्रा की जरूरतों के लिए लोग पानी में डूबकर जिला मुख्यालय तक पहुच रहे है ।मकसूदपुर गाँव के किसान दिनेश यादव और जागीरी टोला के शिव प्रसाद के मुताबिक वे पिछले चार दिनों से बाढ़ की पानी से घिरे हुए है । जिला प्रशासन के द्वारा उनके गाँव में कोई नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है । पानी के रास्ते जिला मुख्यालय में मजदूरी करने जा रहे है । बाढ़ की वजह से लोगो को बहुत परेशानी हो रही है।

आवाज़ न्यूज़ के लिए गोपालगंज से राज की रिपोर्ट ..

Next Post

भोजपुरी की दूसरी ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'लंका में डंका'

Wed Aug 3 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email हाल ही में भोजपुरी की पहली वेब सीरीज़ ‘प्रपंच’ के रिलीज़ के साथ भोपजुरी इंडस्ट्री में कदम रखने वाला पहला ओटीटी ‘चौपाल’ अब एक और ओरिजिनल वेब सीरीज़ ‘लंका में डंका’ लेकर तैयार है। जिसका प्रमोशन आज पटना के होटल पनाह में किया गया। […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें