
सहरसा : होम्योपैथी कॉलेज के समीप एक मकान में 24 वर्षीय युवक ललटू कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है मगर परिजनों ने इसे आत्महत्या न मानते हुए हत्या की आशंका जताई और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.मृतक मधेपुरा के घेलाड़ थाना अंतर्गत झिटकिया गांव का निवासी था.वह सहरसा में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था.मंगलवार रात करीब 9:30 बजे उसका शव फंदे से लटका मिला.स्थानीय लोगों ने उसे निजी क्लिनिक पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.परिजनों ने शव के साथ सहरसा सदर थाना पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग की है .उनका कहना है कि ललटू आत्महत्या नहीं कर सकता, बल्कि उसकी हत्या की गई है.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है .एफएसएल टीम को बुलाकर मामले की गहन जांच की जा रही है.सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन सभी एंगल से पड़ताल की जा रही है.सच्चाई जल्द ही अबके सामने आएगी.