सुप्रीम कोर्ट ने आनंद मोहन की रिहाई पर बिहार सरकार को भेजा नोटिस आनंद मोहन की बड़ी मुश्किल है

Supreme Court sent notice to Bihar government on the release of Anand Mohan

बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई का मामला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ जी कृष्णैया की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए बिहार सरकार और आनंद मोहन को नोटिस जारी किया है. जी कृष्णैया की पत्नी की याचिका पर सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी गई है.

बिहार की नीतीश सरकार ने कानून और नियमों में बदलाव करके आनंद मोहन समेत 26 कैदियों को रिहा कर दिया था. इसके बाद यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या वर्तमान में कानून के अंदर लाया गया बदलाव सालों पहले सुनाई गई सजा पर लागू होगा? इस मामले पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेके माहेश्वरी की बेंच सुनवाई कर रही है. कोर्ट ने बिहार सरकार से रिहाई की पूरी प्रक्रिया का रिकॉर्ड भी तलब किया है l

Next Post

भोजपुरी फ़िल्म "दिल की लगन" का फर्स्ट लुक हुआ आउट

Tue May 9 , 2023
First look of Bhojpuri film "Dil Ki Lagan" out

आपकी पसंदीदा ख़बरें