औरंगाबाद : सुजीत मेहता हत्याकांड का खुलासा

औरंगाबाद -सुजीत मेहता हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा, 8 महीने पहले रची गई थी हत्या की साजिश.इस वक्त की बड़ी ख़बर औरंगाबाद जिले से आ रही है जहां औरंगाबाद पुलिस ने पूर्व जिला पार्षद पति सुजीत मेहता हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है। इस हत्याकांड में शामिल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।साथ ही जल्द इस पुरे मामले की गुत्थी भी सुलझाने का दावा पुलिस अधीक्षक ने किया है।शनिवार को पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा बिगहा गांव निवासी जिला पार्षद प्रतिनिधि सुजीत मेहता को अपराधियों ने 5 अगस्त को दिन दहाड़े गोली मारी थी, जिससे मौके पर ही सुजीत मेहता की मौत हो गई थीं।जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में गया जिले के बजीरगंज थाना क्षेत्र के चुलाई बिगहा गांव निवासी शुभम कुमार वहीं झारखंड के गढ़वा जिले के रौशन पांडेय साथ ही कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा गांव के तीन पुरषोत्तम कुमार पिता भोला मेहता, रंजन कुमार पिता बैकुंठ मेहता और ब्रजेश कुमार पिता मदन मेहता शामिल है ।अपराधियों ने भाई और पिता के हत्या का बदला लिया।पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पूर्व में मृतक सुजीत मेहता ने 23/8/2014 को अंबा थाना कांड संख्या 08/14 के मुन्ना सिंह उर्फ संजय सिंह और 22/12/13 को नवीनगर थाना कांड संख्या 180/13 को अप्राथमिक अभियुक्त रंजन मेहता के भाई राजू कुमार और पुरषोत्तम मेहता के भाई रंजीत मेहता को गोली मारकर हत्या का आरोप था, पूर्व में जिप प्रतिनिधि सुजीत मेहता इन आरोपों में जेल भी जा चुके है। मृतक मुन्ना सिंह के पुत्र आकाश सिंह और बाकी के सुजीत मेहता के गांव के ही रंजन कुमार और पुरषोत्तम मेहता ने प्रतिशोध के लिए जिप प्रतिनिधि की हत्या की है । इस मामले में कई और नाम सामने आए है जिसकी पुलिस अनुसंधान कर रही है । जल्द बाकी के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जातिवाद उन्माद पैदा करने वालो पर होगी कार्रवाई।

Next Post

नालंदा : R C P Singh का NITISH KUMR पर बड़ा हमला

Sat Aug 20 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह चुप्पी तोड़ते हुए हमलावर रुख अख्तियार कर लिए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश के गढ़ माने जाने वाले नालंदा के नूरसराय प्रखंड के कुंडी गांव में शनिवार को जनसभा को संबोधित करते […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें