नालंदा के थरथरी थाना क्षेत्र के कांझियावां गांव के एक खंधा में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। सन्नाटा को देख दोनों ने एक दूसरे को बांहे पकड़ कर बातचीत करनी शुरू कर दी। तभी ग्रामीणों की नजर उन दोनों को पड़ गया। यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गया । थोड़ी देर में गांव के कुछ भीड़ इकट्ठा हो गया। ग्रामीणों ने दोनों बालिग प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो दोनों को पकड़ कर थरथरी सूर्य मंदिर में ग्रामीणों ने सिंदूर मंगवाया और प्रेमी के प्रेमिका को मांग में सिंदूर डाल दिया इस तरह से दोनों की जबरन शादी करा दी। महीने पहले शुरू हुआ था दोनों में प्रेम प्रेमिका के अनुसार दोनों के बीच कुछ माह पूर्व प्रेम शुरू हुआ था। युवक का घर जहानाबाद जिला के करनौल थाना के मकदूमपुर गांव है। लड़का अपने ममेरी बहन के शादी में नारायणपुर पंचायत के कझियावां गांव आया था। उसी दौरान दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।बिना बैंड बाजा के ही करा दी शादी ग्रामीणों ने थरथरी मुख्यालय स्थित एक सूर्य मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करा दिया। बिना बैंड बाजा के शादी लोगो में काफी चर्चा रहा। शादी के समय राहगीर ही बराती बने।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
July 15, 2024
रोहतास : ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर एक की मौत
-
October 16, 2022
वैशाली : बाल बाल बचे पशुपति पारस, काफीला में घुस गया शराबी
-
August 7, 2023
गया : चोरी के आरोप में युवक को सिर मुड़ाकर कर नंगा किया