सुपौल के वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय हुआ शुरू, रिकॉर्ड दो महीने में हुआ तैयार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद अब इन्हें तेजी से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने का काम तेजी से शुरू हो गया है। इसी क्रम में सुपौल जिले के वीरपुर अनुमंडल में अवर निबंधन कार्यालय की स्थापना एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देखी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 जनवरी 2025 को प्रगति यात्रा के दौरान इस कार्यालय की घोषणा की थी, जिसे महज दो महीने में तैयार करने के बाद 2 अप्रैल को जनता को समर्पित कर दिया गया है।

त्वरित कार्यान्वयन और सुशासन का उदाहरण

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 6 फरवरी को इस कार्यालय की स्वीकृति प्राप्त हुई और मात्र दो महीने में निर्माण कार्य पूरा कर उद्घाटन कर दिया गया। यह बिहार सरकार की त्वरित कार्यप्रणाली और सुशासन का परिचायक है। इस कार्यालय का उद्घाटन मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा और पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

वीरपुर के विकास को लेकर कई घोषणाएं

इस अवसर पर पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने वीरपुर के विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि वीरपुर में पर्यटन स्थल का विकास किया जाएगा, जिससे स्थानीय और बाहरी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। इसके लिए योजना बनाई जा रही है।

भीमनगर में बनेगा 30 बेड का आधुनिक अस्पताल

इसके अतिरिक्त भीमनगर में 30 बेड का आधुनिक अस्पताल स्थापित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि वीरपुर एयरपोर्ट की भी शुरुआत की जाएगी, जिससे व्यापार और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ललित ग्राम में 70 एकड़ भूमि अधिग्रहण कर वहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना भी बनाई गई है। यह सभी परियोजनाएं वीरपुर के आर्थिक और सामाजिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

समय और संसाधन की बचत होगी

अब तक यहां के लोगों को बसंतपुर अंचल मुख्यालय के लोगों को निबंधन के लिए गणपतगंज निबंधन कार्यालय जाना पड़ता था। इसकी दूरी 42 किलोमीटर होने की वजह से स्थानीय लोगों को निबंधन कार्यों के लिए लंबी यात्रा करनी पड़ती थी। परंतु अब वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय खुलने से भूमि निबंधन से जुड़े सभी कार्य जल्द संपन्न होंगे, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।

शिक्षा क्षेत्र को मिलेगा नया बल

वीरपुर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से शिक्षा क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि 13 मार्च 2025 को केंद्रीय विद्यालय का निबंधन पूरा हुआ, जो एसएसबी कैंप में संचालित होगा। 15 अप्रैल से इस विद्यालय में पढ़ाई शुरू होने की संभावना है, जिससे जिले के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी। इस अवसर पर सुपौल नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा, पूर्व मुख्य पार्षद गोपाल आचार्य, जदयू नेता अमर कुमार चौधरी, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।

Next Post

शराबबंदी के 9 साल पूरे 3.86 करोड़ लीटर शराब बरामद

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून के सफलतापूर्वक लागू हुए 9 वर्ष पूरे हो गए हैं। 05 अप्रैल, 2016 से अमल में लाए गए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के इस साहसिक फैसले की बदौलत राज्य में बड़ी संख्या में लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update