कैमूर में हुई पहली बारिश में ही मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के व्यवस्था और नगर निगम की पोल खोल कर रख दिया है पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण अस्पताल के कमरों में भी पानी घुस गया है. कैमूर के मोहनिया बुधवार को हुई पहली बारिश ने अस्पताल को जलमग्न कर दिया है जिसका नतीजा अस्पताल के ट्रामा सेंटर,ओटी रूम सहित कई जगहों पर पानी भर गया है नाला का गंदा पानी अस्पतालों में घुसने लगा है जिसका नतीजा जलजमाव के बीच बेड पर मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टर भी मजबूर हैं.मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक डॉ.विजय कुमार कुमार ने बताया की बारिश के कारण नाले और बारिश का पानी अस्पताल के वार्ड में भर गया है बेड पर मरीजनो का इलाज चल रहा है.अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया के उपाधीक्षक ने बताया की लो लैंड के कारण पानी भर जाता है इमरजेंसी वार्ड में पानी भर गया है निकासी के लिए हमलोग लगे हुए हैं और जल्द ही पानी की निकासी हो जाएगी .
पहली बारिश में डूबा अनुमंडल अस्पताल
Sub-division hospital submerged in first rain