नालंदा: मोहर्रम जुलूस के लिए सख्त नियम, शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क

Strict rules for Moharram procession

नालंदा जिले में आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जिले के एसपी अशोक मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि जुलूस निकालने के लिए सभी धार्मिक समुदायों को एक समान नियमों का पालन करना होगा।एसपी अशोक मिश्रा ने बताया की जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की है और अनुमंडल स्तर पर भी बैठकें हो रही हैं। प्रशासन की शर्तें सभी त्योहारों – चाहे दुर्गा पूजा हो, रामनवमी हो, सरस्वती पूजा हो या मोहर्रम सभी के लिए समान हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जुलूस निकालने के इच्छुक लोगों को विधिवत आवेदन देना होगा और लाइसेंस प्राप्त करना होगा। हम बार-बार इन शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।

एसपी ने स्पष्ट किया कि जो लोग इन नियमों का पालन नहीं कर सकते या नहीं करना चाहते, उन्हें जुलूस निकालने की आवश्यकता नहीं है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अशोक मिश्रा ने बताया कि भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। हमने अन्य थानों से भी बल मंगाया है। जिले के बाहर से भी फोर्स आएगा और मिलिट्री फोर्स भी तैनात रहेगी। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए एसपी ने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीजे संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे इस पर्व के लिए डीजे न दें।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जाए। जो लोग नियमों का पालन करते हुए जुलूस निकालना चाहते हैं, उनका स्वागत है। लेकिन किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Next Post

अररिया : फारबिसगंज प्रखंड में पुल ध्वस्त

Tue Jul 16 , 2024
Bridge collapsed in Forbesganj block

आपकी पसंदीदा ख़बरें