दरभंगा : पूजा कर लौट रहे लोगो पर रोड़ेबाजी

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा पंचायत के पछियारी रही गांव में कल दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं पर एक समुदाय के लोगों ने जमकर पथराव किया . जिससे वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई. सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है . जिसके कारण कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई . इस मामले में 45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पथराव के पीछे मुर्गी को मारने का अफवाह फैला जिस को लेकर मुस्लिम समुदाय के द्वारा छत से श्रद्धालु के ऊपर पथराव कर दिया गया. जिसके द्वारा दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गया.पंचायत के पूर्व मुखिया विकास कुमार ने बताया कि होली के दिन समुदाय विशेष के लोगों ने होली खेल रहे युवाओं को घायल कर दिया था. बाद में बातचीत कर मामला सुलझा लिया गया था. लेकिन रविवार को नवरात्रि के कलश बैठा कर से लौट रही भीड़ पर हुए पथराव किया गया लेकिन पुलिस पहुंच कर स्थिति सामान्य कर दिया .

वहीं ग्रामीण एसपी आलोक ने कहा कि कल 4 बजे के करीब सूचना मिली कि दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है,तथा मारपीट की घटना घटी है.अनुसंधान के क्रम में पता चला कि कल एक पक्ष धार्मिक आयोजन कर लौट रहे थे. उसी क्रम में एक समुदाय के लोगों के द्वारा कहा गया कि दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा उनके मुर्गा को डंडा से मार दिया गया है.इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और दोनों समुदाय के बीच मारपीट और रोड़ेबाजी शुरू हो गया. वर्तमान में वहां की स्थिति नियंत्रण में है. वहां पर मौजूद प्रशासनिक लोगों के द्वारा जिन लोगों की पहचान हुई है. उन लोगों को गिरफ्तार कर लाया गया है.

Next Post

आरा : तनिष्क शोरूम लूटपाट मामले में दस गिरफ्तार

Mon Mar 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email आरा : टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल चौक स्थित तनिष्क शोरूम से लगभग 10 करोड़ रुपये के आभूषणों की लूट के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जहाँ पुलिस ने इस कांड में वांछित सूरज मंडल को जम्मू से गिरफ्तार […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update