स्कूल में निकल रहा कोबरा सांपों का जखीरा

Stock of cobra snakes coming out in school

कटिहार  : प्राथमिक विद्यालय मनोहरी में लगातार तीन दिनों से सांप के निकलने का सिलसिला जारी है, शिक्षक खुद से सांप को पकड़ कर रेस्क्यू कर रहे हैं, घटना बारसोई अनुमंडल के बलतर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मनोहरी का है, तीन दिनों से लगातार स्कूल परिसर और स्कूल के बरामदे पर दर्जनों जहरीले सांप का बच्चा देखा जा रहा है, जिसे शिक्षक के द्वारा रेस्क्यू भी किया जा रहा है, अभी तक 3 दर्जन सांप निकल चुका है, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ साथ शिक्षक भी भयभीत हैं.

सांपों के निकलने का कारण इलाके में हो रहे लगातार बारिश की वजह से सांपों का बिल बंद हो जाने की वजह से सभी सांप सुरक्षित स्थान यानी स्कूल में प्रवेश करने लगा है.ऐसा शिक्षकों का कहना है, स्कूल के समीप ही बांस का झाड़ी और जंगल भी है, इसलिए सांप स्कूल में घुस रहे हैं, सभी सांप काफी जहरीला बताया जा रहा है, सभी कोबरा का बच्चा है.स्थिति को देखते हुए स्कूल बंद करने का भी निर्देश अधिकारी दे चुके हैं, हालाकि एतिहात को बरतते हुए सभी बच्चों को ऊपरी मंजिल पर सिफ्ट कर सभी का पठन पाठन कार्य किया जा रहा है .स्कूल में शिक्षकों की सतर्कता से बच्चों की पढ़ाई बिना बाधित किए खुद से सांपों का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थानों पर छोड़ देना वाकई काबिले तारीफ की बात है.

Next Post

BREAKING NEWS रुपौली : निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह 8211 वोट से जीते

Sat Jul 13 , 2024
Independent candidate Shankar Singh won by 8211 votes

आपकी पसंदीदा ख़बरें