नालंदा : एसपी का फ्लैग मार्च

देश के विभिन्न राज्यों में कुछ दिनों से उपद्रव हो रहा है। इस कारण एहतियातन नालंदा पुलिस ने मंगलवार को शहर में फ्लैग मार्च किया। एसपी ने फ्लैग मार्च कर उपद्रवियों में दहशत व नागरिकों को सुरक्षा का अहसास कराया। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि शहर में आपसी सौहार्द कायम रहे। इसी मंशा से समय-समय पर पुलिस नागरिकों में सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए फ्लैग मार्च करती है। साथ ही बदमाशों को संदेश जाता है कि गड़बड़ी करने पर वह बख्शे नहीं जायेंगे। सौहार्द से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

नालंदा के लोग अमनपसंद हैं। कुछ स्वार्थी तत्व के लोग स्वार्थ साधने के लिए अफवाह फैलाकर उपद्रव करते हैं। ऐसे अफवाहबाजों पर पुलिस की नजर है। सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कार्रवाई होगी। फ्लैग मार्च में ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह, डीसीएलआर प्रभात कुमार, सीओ धर्मेंद्र पंडित, बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और पुलिस कर्मी शामिल थे।

Next Post

गया : प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का पुतला दहन

Wed Jun 15 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट गया दो दिनों की ग्यारह घंटे की लंबी पूछताछ के बाद भी ईडी ने तीसरा सम्मन जारी कर आज फिर राहुल गांधी जी को बुला कर यह प्रमाणित कर दिया की ईडी अब इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के रूप में […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें