स्वाद को बिगाड़ दिया सब्जियों की कीमत में 1 साल में दुगनी हुई कीमत

Spoiled the taste, the price of vegetables doubled in 1 year

सब्जियों की कीमत लोगों के खाने का जायका बिगाड़ दिया है ,महंगी होती सब्जियों के कारण लोगों के किचन से बजट पर भारी दबाव पड़ा है अगर हम बात करें तो बीते 1 साल में सब्जियों की कीमत में दोगुनी वृद्धि हुई है वहीं पटना राजधानी में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है अगर हम बात करते हैं सब्जी में टमाटर और मिर्च की तो कहीं टमाटर 100 से 120 रुपए किलो है वही मिर्च की अगर बात करें तो लगभग 160 रुपए किलो मिर्ची मिल रही है और अन्य तमाम सब्जियां चाहे वह भिंडी हो कद्दू हो करेला आम लोगों से दूर होती जा रही है प्रत्येक कुछ किलोमीटर पर मूल्य में हो रहा समान उतार चढ़ाव को लेकर नीति बननी चाहिए हालांकि सबसे बड़ी बात है कि सब्जियों की कीमत निर्धारण की कोई इकाई नहीं होने का फायदा उठा रहे हैं बिचौलिए , मुरलीधर मोहल्ले मोहल्ले दर मोहल्ले बदल जाती है सब्जियों की कीमत अभी और भी महंगी हो सकती है सब्जियां ,मध्यम वर्ग और आम लोगों से टमाटर और मिर्ची कई अन्य वेरायटी की सब्जियां को छू नहीं सकते ,अब सवाल उठता है कि आखिर इन चीजों के दाम जो आसमान छू रहे हैं सरकार का ध्यान किधर है l

Next Post

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जमीन कब्जा मामले में सख्त कार्यवाही के निर्देश

Tue Jul 4 , 2023
Chief Minister Nitish Kumar's instructions for strict action in land acquisition case

आपकी पसंदीदा ख़बरें