जहानाबाद के हुलासगंज में एक ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंद डाला जिससे घटनास्थल पर ही दोनों छात्र की हुई मौत बताया जाता है। कोकरसा गांव निवासी अंकित कुमार उम्र 13 वर्ष एवं रोशन कुमार उम्र 14 वर्ष दोनों छात्र बुधवार को पढ़ने के लिए जा रहे था । जैसे ही वना मोड़ के समीप पहुंचा की तभी तेज रफ्तार से आ रही एक हाइवा ट्रक ने पीछे से दोनों को रौद दिया जिसे घटनास्थल पर ही दोनों छात्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और गया पटना सड़क को जाम कर दिया और कई वाहन के शीशे भी तोड़ दिए, घटना को अंजाम देने वाला ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागने लगा तभी उसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया है।
पुलिस द्वारा एवं ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैस्थिति खराब देखते हुए इसकी सूचना जिला प्रशासन को दिया गया मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं लेकिन ग्रामीण द्वारा सड़क जाम मुआवजे की मांग एवं ट्रक चालकों कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराते हुए जाम को हटवा दिया और पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण या घटना घटी है ज्ञात हो कि जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है इसका मुख्य कारण है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण घटना घट गई लेकिन वाहन चालक घटना से सीख नहीं ले रहे हैं जिसके कारण लगातार घटना हो रही है ।