आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर बिहार विधानसभा अध्यक्ष सहित तमाम लोगों ने विश्व योग दिवस के अवसर पर योग किया इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की योग के माध्यम से हम स्वस्थ रहेंगे और वेद पुराण की पद्धति योग से ही जीवित है और योग से जीने की एक शक्ति मिलती है इस योग दिवस पर तमाम विधायक और सदन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया lविश्व योग दिवस के मौके पर राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा की योग करने से लोग स्वस्थ रहते हैं और हर दिन अपने घर में लोगों को योग करना चाहिए आज विश्व में 160 से अधिक देशों में लोग योग का अभ्यास कर रहे हैं और योग से ही कई बीमारी दूर होती है और स्वस्थ रहा जा सकता है यह भारत की ही देन है योग ,कि आज विश्व में इसका प्रचलन बढ़ता चला जा रहा है l
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
May 29, 2022
चेन्नई में सड़क दुर्घटना में महुआ के दो लोगो की मौत
-
December 18, 2024
तेजस्वी यादव उम्मीदवार खोजो यात्रा पर-नीरज कुमार
-
February 4, 2024
बिहार में खेला होना अभी बाकी है-BJP