
सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गई. सर्व समिति से सोनिया गांधी को नेता चुन लिया गया. खरगे ने सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा था . टीएमसी प्रमुख और पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनडीए पर बड़ा बोल हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए के लोगों को घर में बैठना चाहिए.एनडीए के पास कोई विजन नही है.ये एक दम निक्कमी लोगो है .जनता इनलोगों को एक दिन जरुर सबक शिखाएगी .