माँ की गोली मरनेवाला पुत्र गिरफ्तार

कटिहार : आजमनगर थाना क्षेत्र के पस्तिया गावं मे 35 वर्षीय इसिया देवी की गोली लगने से मौत हो गयी थी.इस गोलिकांड की जाँच करने के बाद पुलिस ने मृतिका इस्या देवी के 19 वर्षीय पुत्र को आज गिरफ्तार कर लिया.घटना का खुलासा करते हुए डीएसपी अजय कुमार ने बताया की मृतिका का पुत्र बलराम पास के ही गावं मे यज्ञ मे मेला देखने अपने पास हथियार लेकर जा रहा था .जिसे उसकी माँ ने हथियार साथ ले जाने से मना किया इस बीच दोनों मे बाता बाती होने लगी और गोली फायर हो गयी जिससे महिला की मौत हो गयी. आरोपी पुत्र ने पुलिस के अनुसन्धान मे सारी बातें कबूल की और हत्या मे प्रयुक्त हथियार भी आरोपी की निशानदेही पर खेत से बरामद कर लिया गया और मृतिका के भाई के आवेदन पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है .

Next Post

नमाज़ कब्रिस्तान में हो-नीरज कुमार बबलू

Thu Mar 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email नीरज कुमार बबलू ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सड़क चलने के लिए होता है न की नमाज पढ़ने के लिए .नमाज पढ़ने के लिए मदरसा है. कहीं भी जगराता सड़कों पर नहीं होता है. लोग मैदान में करते हैं.अगर कहीं जगह न […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update