
नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के सहगाजीपुर गांव में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है.परिजनों ने बताया कि छात्र पढ़ाई के बजाय मोबाइल फोन पर हमेशा लगा रहता था.इस कारण से पिता ने अपने पुत्र को डांट-फटकार लगाई थी.इस डांट-फटकार से छात्र सदमे में आ गया और उसने घर के कमरे में बंद होकर फंदे से लटककर फांसी लगा ली.परिवार को लोगों को जानकारी मिली तो वेलोग भागे-भागे पहुंचे,पर तबतक देर हो चुकी थी.