सीतामढ़ी : नाबालिक बच्ची का तस्करों का पर्दाफाश

Smugglers exposed by minor girl

जिस्मफरोशी के लिये ले जा रहे नाबालिग के साथ तीन दलालों को एस एस बी ने पकड़ कर साजिश का पर्दाफाश किया है। भारत नेपाल सीमा के बैरगनिया चेक पोस्ट पर यह बड़ी कार्रवाई की है। पूछताछ के क्रम में पता चला कि 14 वर्षीय नाबालिग को शादी का झांसा देकर नेपाल से राजस्थान तस्करी कर ले जाए जा रहे थे। इस बड़ी कार्रवाई में एसएसबी के 20 वी बटालियन को बचपन बचाओ आंदोलन एवं प्रयास संस्था का भरपूर सहयोग मिला। एसएसबी 20 वी वाहिनी के उप कमांडेंट अभिजीत सरकार के निर्देशन पर मुक्त करवाए गए 14 वर्षीय नाबालिग के साथ तीन ट्रेफिकर को भी एसएसबी ने पकड़ कर बैरगनिया पुलिस को सौपा हैं । राजस्थान के रहने वाले 29 वर्षीय मोहम्मद साजिद नेपाल के रौतहट जिला के एक गांव की 14 वर्ष की आयु की नाबालिक बालिका से शादी का ढोंग रचकर जिस्मफरोशी की नीयत ले जा रहा था , जिसके साथ नेपाल का एक अन्य व्यक्ति मिराज और राजस्थान की महिला नसीमा भी थी।

एसएसबी के द्वारा पूछताछ में पता चला कि नसीमा राजस्थान से नेपाल आकर चार बच्चें के पिता मो साजिद के साथ नेपाल में बच्ची की शादी का ढोंग रचा । जिसमें शादी के हैंडलर के रूप में नेपाल के मेराज ने अपने जाल में बच्ची के माता पिता को फंसाया और नाबालिक बच्ची से शादी करवा दी । नसीमा अक्सर नेपाल के गरीब परिवार की बच्चियों को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपने जाल में फँसाती थी। इस कामयाबी में बेरगिनिया के एसएसबी 20 बटालियन के एएचटीयू एवं बीआईटी की टीम के साथ साथ बचपन बचाओ आंदोलन एवं प्रयास संस्था का भी सहयोग सराहनीय रहा। इस मामले में पलाश लूथरा, सहायक कमांडेंट,बेरगिनिया समवाय कमांडर एवं बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी ने पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई , सीतामढ़ी राकेश कुमार रंजन को जानकारी दी जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए बेरगिनिया थाना में ट्रेफिकर के विरूद्ध एसएसबी के सहायक उप निरक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट राजेंद्र सिंह के आवेदन पर एफआईआर की प्रक्रिया चल रही हैं।

नेपाल जाकर नाबालिक लड़की से शादी करने वाले ( राजस्थान के रहने वाले )मोहम्मद साजिद ने बताया कि उसकी शादी बारह वर्ष पहले हो चुकी हैं और उसके चार बच्चें भी हैं नवलगढ़ झुझनू की रहने वाली नसीमा उसके मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थीं उसने दूसरी शादी कराने का दवाब बनाकर शादी करवाने के चालीस हजार रूपए लिए और उसकी शादी करवाने उसके साथ नेपाल आई जिसमें लाइनर के रूप में नेपाल के मो मिराज ने बच्ची के गरीब माता पिता को अच्छी जगह शादी करवाने का झांसा देकर फसाया। जब मो साजिद ने बच्ची से शादी का विरोध किया तो नसीमा ने उसे दिलासा दिया की राजस्थान जाने पर वह लडकी को किसी और के हाथों बेच देगी। नसीमा पहले से भी इस तरह से नेपाल के अपने सहयोगी मेराज अंसारी के साथ मिलकर इस तरह से लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर गलत कार्य में धकेलते रही है।

Next Post

सीतामढ़ी : तीसरे दिन भी तेंदुए का आतंक क़ायम

Mon Jun 5 , 2023
Leopard terror continues on third day

आपकी पसंदीदा ख़बरें