
खगड़िया : पुलिस को आज दूसरे दिन भी बड़ी सफलता मिली है।पुलिस को यह सफलता बेलदौर थाना इलाके के पचोत गांव में मिली है।जहां से पुलिस ने दो तस्करों को 220 चक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना से मिले इनपुट के आधार पर की है।इधर एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने कहा कि गिरफ्तार दिवेश कुमार और वंशराज कुमार हथियार तस्करी का काम करता था।इसका नेटवर्क खगड़िया के अलावा सहरसा, मधेपुरा और मुंगेर में फैला है।आपको बता दें कल भी बेलदौर थाना इलाके से तीन तस्कर 20 देशी कट्टा और 79 चक्र कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ था।