नवादा : 86 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

Smuggler arrested with 86 kg ganja

चितरकोली पंचायत स्थित बिहार-झारखण्ड समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने झारखण्ड से बिहार जा रही गांजे की खेंप को जब्त किया।साथ ही वाहन चालक के रूप में रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने कहा कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार के नेतृत्व में जांच चौकी पर प्रत्येक दिन झारखण्ड या अन्य राज्यों से आ रही प्रत्येक छोटी व बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।इसी बीच मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे एक खाली मालवाहक वाहन टाटा इंट्रा वी10 संख्या जेएच10सीएन7536 को रोका गया।जांच के दौरान वाहन खाली था।किंतु उत्पाद बलों को वाहन के डल्ला जरूरत से ज्यादा ऊपर की ओर उठा था।

संदेह को दूर करने के लिए उत्पाद कर्मियों द्वारा लोहे के रड से डल्ले पर प्रहार करने से अंदर पैकेट आदि दिखाई दिया।इस दौरान स्पष्ट हुआ मालवाहक वाहन के डल्ले में तहखाना बना हुआ है।जांच के दौरान तहखाने से पांच सौ ग्राम व एक किलोग्राम के कुल 95 पैकेट गांजा बरामद किया गया।जब्त गांजे की मात्रा लगभग 86 किलोग्राम है।वहीं मौके से वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्कर की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग गांव निवासी रामलखन सिंह के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है।

गिरफ्तार तस्कर ने कहा कि उसे कोडरमा में एक चालक द्वारा वाहन को नवादा के सद्भावना चौक तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी।सद्भावना चौक पर इस चालक से कोई दूसरा चालक इस खेंप को आगे लेकर जाता।उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जब्त गांजा व वाहन के अलावे तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।उन्होंने कहा कि उत्पाद बल द्वारा सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।वहीं गिरफ्तार तस्कर को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Next Post

राजगीर : दूसरा शाही स्नान आज

Tue Aug 1 , 2023
second royal bath today

आपकी पसंदीदा ख़बरें