इंटरसिटी ट्रेन के चेयर कार से निकली धुंआ मचा हड़कंप

समस्तीपुर :जयनगर से दानापुर आ रही इंटरसिटी ट्रेन के चेयर कार से अचानक धुंआ निकलने से यात्रियों में मचा हड़कंप. ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रेन को रोका गया .ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से कूदने लगे जससे कई यात्री को चोट भी आई.चारों तरफ अफरा तरफी मच गई . घटना समस्तीपुर मुजफ्फरपुर पूसा रोड स्टेशन व दुबहा के बीच की. ब्रेक शू के कारण आग लगने के बाद धुआं निकलने लगा.

आपकी पसंदीदा ख़बरें