
खगड़िया : 9 अप्रैल को जदयू MLA पन्नालाल सिंह पटेल के भांजा कौशल सिंह की हुई हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.हत्याकांड की जांच के लिए गठित SIT ने आरोपी सह मृतक की भाभी समेत तीन आरोपियों को लखीसराय से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्याकांड में उपयोग में लाए गए वाहन को भी जब्त किया है. हालांकि हत्याकांड का साजिशकर्ता सह मृतक का छोटा भाई बिजल सिंह समेत अन्य आरोपी अब भी फरार है.एसपी राकेश कुमार ने कहा की अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है.घटना की आरोपी राजकुमारी देवी , इसके दो बेटे आशीष कुमार और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है .अब उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.