नालंदा : मुजरिम की सादगी : अकेले हाथों में हथकड़ी घूम रहा कैदी

बिहारशरीफ के सदर असप्तसल में हाथ मे हथकड़ी और खुद रस्सी लेकर एक युवक घूमता नजर आया इस युवक का नाम शाहबाज आलम जो बिहारशरीफ के जेल में पिछले तीन माह से बंद है मंगलवार को इसे इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल लाया गया.

जहाँ इलाज के बाद यह कैदी एक हाथ मे दो थैला और दूसरे हाथ मे हथकड़ी लगा हुआ अकेले घूमता नजर आया जब मीडिया कर्मी द्वारा इसका विडीओ बनाया गया तो एक सिपाही दौड़ता हुआ आया और हथकड़ी का रस्सी पकड़कर इसे गाड़ी में बैठकर जेल लेजाया गया ।

इस तरह की लापरवाही के कारण तीन माह पूर्व इस अस्पताल कैदी फरार हो चुका है जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी फजीहत उठानी पड़ी थी बाबजूद इसके जेल पुलिस द्वारा आज लापरवाही बरती गई इस मामले जेल आई पुलिस मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से परहेज किया।

Next Post

छपरा : स्वास्थ्य विभाग का ठेला एंबुलेंस

Wed Aug 17 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के चाहे जो भी दावे करें। परंतु सारण जिला के ग्रामीण इलाकों में आज भी एंबुलेंस नहीं ठेला पर ही सिस्टम चलता है। हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं आपको जो तस्वीर दिखा रहे हैं वह छपरा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें