14 हजार रिश्वत लेते एसआई अरुण कुमार पासवान गिरफ्तार

SI Arun Kumar Paswan arrested for taking Rs 14,000 bribe

नालंदा जिला में विशेष निगरानी इकाई पटना ने एससी/एसटी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अरुण पासवान को 14 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विशेष निगरानी विभाग ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि एससी-एसटी थाना में तैनात अरुण पासवान एक लाख घुस मांग रहे थे। जिसकी प्रथम किस्त 14,000 रुपए दी गई। नगद के साथ अधिकारी को टीम ने पकड़ लिया। विशेष निगरानी इकाई की टीम ने 4 मार्च को मामला दर्ज किया और 5 मार्च को दारोगा अरुण पासवान को 14 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पीड़ित नीतीश कुमार ने बताया की उसके ऊपर 2023 में फर्जी तरीके से एस एसटी एक्ट के तहत मुकदमा किया गया था। इसी मुकदमे को रफा दफा करने के एवज में चालीस हजार रुपया डिमांड किया गया था। पीड़ित ने बताया चालीस हजार रुपया की मांग को लेकर दरोगा अरुण पासवान हिल्सा के मिया बीघा घर पर जाकर गाली गलौज करता था। पीड़ित पटना जिले में जीविका में प्रशिक्षक के पद पर तैनात है। पिछले एक साल से लगातार रूपए को लेकर तनाव दिया जा रहा था।जिसके बाद इसकी सूचना विशेष निगरानी विभाग को दी गई। वही विशेष निगरानी टीम के डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि एससी एसटी थाना पदस्थापित एस आई अरुण कुमार ने बताया कि 14000 लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

मुख्यमंत्री द्वारा उद्योग एवं भवन निर्माण योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास

Wed Mar 6 , 2024
Chief Minister lays foundation stone of industry and building construction schemes through video conferencing

आपकी पसंदीदा ख़बरें